सम्यक न्यूज़, पटना.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य के सभी राशनकार्डधारियों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की तर्ज पर लाभ मिलेगा. इसके फलस्वरुप बिहार की 9 करोड़ आबादी को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज कराने की सुविधा मिल सकेगी. वे आज यहाँ आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों व अस्पतालों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 1.09 करोड़ परिवार इस योजना के अंतर्गत बतौर लाभार्थी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध हैं, लेकिन राज्य के अंदर सभी राशनकार्डधारी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. लगभग 1.80 करोड़ परिवार हैं, जो राशनकार्डधारी हैं. अतः शेष बचे लगभग 70 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए प्रति परिवार प्रतिवर्ष के इलाज की सुविधा देने की योजना बिहार कैबिनेट ने स्वीकृत की है. इसके फलस्वरुप बिहार के सारे राशन कार्डधारी लाभान्वित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जनकल्याण की भावना लिए कार्यरत है. राज्य में अब तक 35.38 लाख परिवारों एवं 76.25 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है.
श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य में इस योजना के अंतर्गत 606 सरकारी एवं 379 गैर सरकारी अस्पताल (कुल 985 अस्पताल ) सूचीबद्ध किए जा चुके हैं. अभी तक 4.11 लाख परिवारों को इस योजना के तहत 429 करोड़ से अधिक की राशि का स्वास्थ्य लाभ दिया गया है. कोरोना से जूझते हुए दो वर्ष से अधिक का समय हो गया. इस वैश्विक महामारी से लड़ते हुए हमारे चिकित्सकों ने कोरोना में अपना योगदान दिया और योजनाओं को फलीभूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जरुरतमंद पात्र लाभर्थियों का निःशुल्क इलाज करने एवं इस योजना के सफल क्रियान्वयन में अस्पतालों एवं चिकित्सकों की भूमिका अ्हम है। सम्मान समारोह में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पर 66 चिकित्सकों व 5 अस्पतालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अनेक पदाधिकारी एवं चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे.
अब RCP Tax के बारे में क्या कहेंगे तेजस्वी यादव…





