युवा कलाकार सायक देव मुखर्जी ने अपने शास्त्रीय गायन से सबका मन मोह लिया

सायक देव मुखर्जी ने दिल जीता………..
एक बार फिर शनिवार की शाम बेहद खास रही… युवा कलाकार सायक देव मुखर्जी ने अपने शास्त्रीय गायन से सबका मन मोह लिया… मौका था पोद्दार ट्रस्ट के विशेष अभियान voice of 99.99% के तहत आयोजित शनिवारीय संगीत गोष्ठी का…
युवा कलाकार सायक देव मुखर्जी ने राग मियां तोड़ी के साथ शुरुआत की… इसके बाद राग भोपाली सुनाकर एक अलग ही माहौल बना दिया। फिर राग चंद्रकोश सुनाकर खूब तालियां बटोरी। कबीर की झीनी झीनी बीनी चदरिया… सुना कर सायक देव ने सबका दिल जीत लिया। वही मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार आऊं … सुनाकर सबको भक्ति रस में भिगो दिया.. इनके साथ हारमोनियम पर इनके पिता व गुरु शिवाशिष मुखर्जी और तबले पर एहतेशाम अहमद ने शानदार संगत कर कार्यक्रम को और लाजवाब बना दिया…
इस अवसर पर जाने-माने उद्योगपति व सांस्कृतिक विभूति एल एन पोद्दार ने कहा कि संगीत का प्रकृति से गहरा नाता है… संगीत, इंसान को प्रकृति के करीब ले जाता है…पोद्दार ट्रस्ट का अभियान voice of 99.99% जारी है। नवोदित और युवा कलाकारों को लगातार मंच दिया जा रहा है। संगीत के जरिए बेहतर इंसान और बेहतर दुनिया की परिकल्पना जारी है… कार्यक्रम का संचालन कला नेत्री पल्लवी विश्वास ने किया…

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
× How can I help you?