पटना में रखने से मना किया तो पत्नी ने किया यह काम, रोंगटे हो जाएंगे खड़े

पटना। बदलते समय के साथ रिश्ते-नातों और मानवीय मूल्यों के मायने भी बदल रहे हैं। मामूली बात और तकरार में लोग अपने बेहदी करीबियों की भी जान लेने से नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला पुनपुन का है। यहां गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव में महिला ने सिर्फ इसलिए अपने पति की हत्या कर दी कि उसने उसे पटना में रखने से मना किया था। तकिया से मुंह दबा मार डाला।

बाली गांव के अरुण पासवान का 26 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार की शादी 2021 में दाऊद बिरहा निवासी शंभू पासवान की पुत्री कविता देवी से हुई थी। कविता पटना में रहने की जिद कर रही थी। लेकिन पप्पू यह कह कर टालमटोल करता था कि किराये के एक कमरे में कैसे रहोगी। पटना में रहने को लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट एवं गाली गलौज भी हो चुकी थी। कई बार तो कविता गुस्से में मायके चली गई। पिछले महीने मायके से आने के बाद वह पटना किराए के मकान में रहने के लिए जिद करने लगी। लेकिन पप्पू उसे ले जाने को तैयार नहीं था। इस पर शनिवार की रात दोनों में मारपीट हुई। रात में जब पप्पू सो गया तो कविता ने तकिये से उसका मुंह दबा दिया। इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पप्पू की मौत के बाद कविता फरार हो गयी। सुबह पप्पू को मृत पाकर उसके माता-पिता ने इसकी सूचना थाना गौरीचक थाने को दी। पप्पू की मां चमेली देवी के बयान पर बहू कविता देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?