6 नवम्बर से देखें सोनपुर मेला, थ्री स्टार होटल की सुविधा वाले स्विस कॉटेज में ठहर सकेंगे

पटना। सोनपुर में लगने वाला एशिया का सबसे बड़ा मेला 6 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसमें देश-विदेश से सैलानी आते हैं। उनकी सुविधा के लिए मेले में स्विस कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है। बिहार पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसके किराये में 10 फीसदी की कमी की है।

मेले में 20 कॉटेज बनेंगे, जिसकी तैयारी शुरू है। ये थ्री स्टार होटल वाली सुविधाओं से लैस होंगे। घटी दर के बाद पहले हफ्ते 6 से 12 नवंबर तक 5400 रुपये लगेंगे। दूसरे हफ्ते 13 से 19 तक 3600 रुपये देने होंगे। तीसरे हफ्ते 20 से 26 तक 2250 रुपये लगेंगे। अंतिम हफ्ते 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक 1500 रुपये की जगह 1350 रुपये देने होंगे। इसमें जीएसटी अतिरिक्त देना होगा। सोनपुर मेला छह नवंबर से शुरू होकर सात दिसंबर तक चलेगा।

आठ स्विस कॉटेज की प्री बुकिंग
सोनपुर मेले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 20 कॉटेज का निर्माण शुरू हो चुका है। मेले शुरू होने से पहले ये तैयार हो जाएंगे। अभी 8 कॉटेज की बुकिंग पांच दिनों के लिए हो गई। इसे लंदन के विदेशी पर्यटकों ने बुक कराया है। यह बुकिंग छह नवंबर से 10 नवंबर तक के लिए हुई है।

पटना से 251 रुपये में एसी बस से जाएं मेला
बिहार पर्यटन विकास निगम मेले की रौनक बढ़ाने के लिए काफी सस्ते में सोनपुर मेला ले जाकर वापस लाएगा। पर्यटन निगम महज 251 रुपये में एसी बस की सुविधा देने जा रहा है। छह नवंबर से इसकी शुरुआत हो रही है। सैलानियों के मेला पहुंचने पर स्विस कॉटेज में चाय के साथ स्नैक्स भी दिये जाएंगे। मेला जाने का शुल्क डबल डेकर एसी बस से 251 रुपये, ट्रेवलर में 280 रुपये, विंगर में 271 रुपये और इटियोस में 560 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा।

होटल कौटिल्य विहार से खुलेगी
सोनपुर मेले जाने के लिए गाड़ियां होटल कौटिल्य विहार से दोपहर 12 बजे खुलेगी, जो एक से दो बजे तक सोनपुर मेला पहुंचाएगी। वापसी शाम छह बजे तक होगी। बस के लिए टिकट होटल कौटिल्य विहार के टिकट काउंटर से मिलेगा।

रेस्टोरेंट में लें लजीज व्यंजनों का लुत्फ
पर्यटकों को मेले में खानपान के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। बिहार पर्यटन विकास निगम का एक अस्थायी रेस्टोरेंट होगा। इसमें हर तरह के वेज और नॉनवेज लजीज व्यंजन मिलेंगे। यह बाहर से सस्ता होगा। निगम के अनुसार हर रोज नाश्ता और भोजन के मीनू में बदलाव होगा। भोजन की गुणवत्ता बेहतर होगी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?