मैट्रिक और इंटर बोर्ड में व्यावसायिक कोर्स की भी होगी परीक्षा…यह हुआ बदलाव

पटना। बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में अब वोकेशनल कोर्स को भी शामिल होगा। परीक्षा शिड्यूल के ऐच्छिक विषय वाले कॉलम में पांच व्यावसायिक पाठ्यक्रम को शामिल करने की तैयारी है। वहीं 2026 में इंटर परीक्षा शिड्यूल में वोकेशनल कोर्स को शामिल किया जायेगा। इनमें ट्रेड रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, ब्यूटीशियन, सिक्योरिटी और टूरिज्म हैं। बिहार बोर्ड की ओर से 2024 की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में इसकी भी परीक्षा ली जायेगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस बाबत बिहार बोर्ड को जानकारी दी है। पहली बार सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हुई है। इसके लिए शिक्षा विभाग का एनएसडीसी के वोकेशनल ट्रेनिंग पार्टनर के साथ समझौता हुआ है। इसके बाद जिन स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हुई है, वहां पर वोकेशनल ट्रेनिंग पार्टनर शिक्षक उपलब्ध कराएंगे। नवंबर से कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं।

दो-दो ट्रेड में 25-25 नामांकन
सभी स्कूलों में कुल 50 सीटों पर नामांकन हुआ है। दो-दो ट्रेड की पढ़ाई हो रही है। हर ट्रेड में 25-25 सीटों पर नामांकन लिया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें कुल 33 स्कूलों में पांच ट्रेड को बांटा गया है। पांच ट्रेड में रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, ब्यूटीशियन, सिक्योरिटी और टूरिज्म शामिल है। सभी जिलों में दोनों ट्रेड मिलाकर 8250 विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया है।

30 अंक का प्रैक्टिकल लेगा बिहार बोर्ड
जिन स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हुई है वहां के छात्र मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होंगे। नौवीं वार्षिक परीक्षा तो स्कूल लेगा लेकिन मैट्रिक परीक्षा बिहार बोर्ड लेगा। हर ट्रेड में सौ अंक निर्धारित हैं। इनमें 30 अंकों का प्रैक्टिकल होगा। 50 अंक की प्रायोगिक परीक्षा एसएससी (सेंट्रल स्कीम काउंसिल) द्वारा ली जायेगी। वहीं 20 अंक का आतंरिक मूल्यांकन किया जायेगा।

वोकेशनल कोर्स को मुख्य विषय में शामिल कर पाएंगे छात्र
जो छात्र मैट्रिक परीक्षा वोकेशनल कोर्स से देंगे, अगर वो चाहें तो संबंधित वोकेशनल विषय को इंटर में मुख्य विषय के तौर पर रख सकते हैं। इसकी सुविधा इन छात्रों को मिलेगी। अधिक से अधिक छात्र वोकेशनल कोर्स की तरफ आकर्षित हों, इसके लिए 2023 में राज्य के 43 और स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई हुई होगी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?