
भगवान महावीर जन्मभूमि बासोकुण्ड में स्थित विशाल जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों ने विश्व शांति की कामना हेतु शांतिनाथ पूजा विधान का आयोजन किया। सम्पूर्ण विश्व में शांति और सब का मंगल हो इसी कामना के साथ सर्वप्रथम शांतिधारा और भगवान की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान आदिनाथ की स्तुति मे लिखे गए भक्तामर स्त्रोत के विभिन्न भाषाओं के यथा संस्कृत, हिन्दी आदि का दो घंटे तक पाठ किया गया तथा इसमे भी सबके मंगल की कामना की गई। एम पी जैन ने बताया कि पूजा में जिसमे अखिलेश कुमार जैन, अध्यक्ष, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिसद, प्रो. ऋषभ चंद्र जैन, पूर्व निदेशक प्राकृत जैन शास्त्र और अहिंसा शोध संस्थान, सुमेर चंद्र जैन, चक्रेश कुमार जैन, बृजेश कुमार जैन, श्रीमती बीना जैन, बबलू जैन, बीना जैन, वैशाली सहित काफी संख्या में लोग पूजा-पाठ में शामिल होकर सबके मंगल की कामना की। जैन ने बताया कि भगवान महावीर जन्म-भूमि पर सबके मंगल हेतु इस तरह के कार्यक्रम निरंतर सम्पन्न होते रहते है।
एम पी जैन


