बैठक संस्था के कार्यक्रम में विदुषी अंजना नाथ जी ने अपनी संगीत की प्रस्तुति दी

पटना
दिनांक २३/७/२०२३ को ‘ बैठक’ संस्था जो की मासिक रूप से शास्त्रीय संगीत की गोष्ठी विगत एक वर्ष से आयोजित करते आई है का प्रथम वार्षिकोत्सव बुद्धा कॉलोनी स्थित बी. डी पब्लिक स्कूल के सभागार में मल्हार उत्सव के नाम से आयोजित हुआ । कार्यक्रम में आकाशवाणी सह दूरदर्शन की टॉप ग्रेड कलाकार विदुषी अंजना नाथ जी ने अपनी संगीत की प्रस्तुति दी। अतिथि कलाकार विदुषी अंजना नाथ जी के साथ संगत करने हारमोनियम पर अर्पण भट्टाचार्य तबले पर मल्लार गोस्वामी थे तथा तानपुरे पे संजना और प्रतीति ने संगत किया । विदुषी जी ने राग मिया की मल्हार गा के तथा उसके बाद एक पे एक और शानदार प्रस्तुति दे के दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संचालित ‘ बैठक’ पटना ने किया तथा म्यूजिक वर्ल्ड पटना एवं गार्गी चैप्टर एल.आई. बी. तथा बी.डी.पब्लिक स्कूल का सहयोग अविस्मरणीय रहा।
कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय से संगीत विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. नीरा चौधरी,मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव समेत डॉक्टर अजीत प्रधान,वरिष्ठ तबला वादक अशोक सिंह समेत अन्य सुधीजन के साथी बैठक टीम उपस्थित थी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
× How can I help you?