विधायक ने एसीएएमवी एसोसिएशन की प्रादेशिक बैठक का किया उद्घाटन

क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रताप मौर्य ने इलेक्ट्रिक ठेकेदार और मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक बैठक का फीता काट कर उद्घाटन किया।साथ ही पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह भी इस उद्घाटन के सहवर्ती रहे।
84 वर्ष पुरानी इलेक्ट्रिक कॉन्टैक्टर्स और मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड की एक प्रादेशिक बैठक का आयोजन प्रभाकर पैलेस प्रतापगढ़ में हुआ जिसमें प्रदेश के इलाहाबाद,लखनऊ,वाराणसी, कानपुर,बरेली,मेरठ,आगरा,
रायबरेली आदि जिलों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।संघ के संविधान चुनाव एवं अन्य समस्याओं पर इस बैठक में विधिवत चर्चा हुई।
बैठक में मधुकर शर्मा ने प्रतापगढ़ में संपूर्ण उत्तर प्रदेश से आये विद्युत व्यापारियों का स्वागत किया।प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा कि हम सभी विद्युत व्यापारियों को अपने व्यापार में बढ़ रहे ऑनलाइन व्यापार का विरोध प्रत्येक जिले के मुख्यालय पर करना चाहिए जिससे हमारे उद्योग में जो कमी आ रही है उसमें वृद्धि होनी चाहिए।प्रदेश महामंत्री संजीव चांदना ने कहा कि हमें कंपनियों पर भी अंकुश लगाना चाहिए । जो समान ऑनलाइन पर देते हैं  वह सामना हम लोग भी उसी दर पर दें जिससे ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगे।
प्रदेश कार्यकारिणी के संरक्षक महेश चंद्र शर्मा, के बी अग्रवाल, अतुल, गुप्ता गुप्ता, प्रवीण यादव ,अरुण भसीन, कौशल तिवारी, प्रवीण अग्रवाल ,अरुण अग्रवाल , गौरव जैन,ओ0पी0 गोयल ,अनिल गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे।प्रदेश अध्यक्ष ऐ के सोती ने कहा की प्रतापगढ़ संघ ने बहुत सुंदर व्यवस्था की है। इसके लिए सभी को साधुवाद दिया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?