पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े लाल वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव हमेशा कुछ न कुछ करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बार एक वीडियो में वह साइकिल से चारा ढोते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ‘आप जैसा जमीनी नेता पाकर बिहार की जनता धन्य है तेजू भैया।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि आपका अंदाज निराला है। जबकि एक यूजर ने लिखा कि आप जैसा नेता कोई नहीं है। तेज प्रताप ने उक्त वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह कच्ची सड़क पर साइकिल चला रहे हैं। साइकिल के पीछे उन्होंने एक ग्रामीण को भी बैठाया है। देखने से ऐसा लग रहा है कि वह खेत में काम कर वापस घर लौट रहा था। तेज प्रताप यादव साइकिल तेजी से चला रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं।
छठ का प्रसाद बनाते वीडियो भी किया था शेयर
तेज प्रताप यादव इस वक्त गोपालगंज में हैं और वहीं से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। छठ पूजा पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने गांव फुलवरिया की महिलाओं के साथ प्रसाद बनाते दिख रहे थे।
इससे पहले भी तेज प्रताप का अलग-अलग अंदाज में फोटोज और वीडियो सामने आ चुके हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद तेज प्रताप कई तरह के वीडियो बना चुके हैं, जो पर्यावरण से संबंधित रहा है। वह पक्षियों को उड़ाते हुए भी वीडियो बना चुके हैं।
पत्नी के साथ साइकिल पर तस्वीर हुई थी वायरल
2018 में हुई शादी के तुरंत बाद तेजप्रताप यादव की अपनी नई-नवेली पत्नी ऐश्वर्या के साथ साइकिल पर एक-दूसरे को देखते तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर को तेज ने खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। तस्वीर में ऐश्वर्या नारंगी कलर की साड़ी में हैं तो वहीं तेजप्रताप सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं। हालांकि अब दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।