आचार्य किशोर कुणाल के बेटे-बहू के स्वागत समारोह में जुटे दिग्गज, जानें कौन-कौन आए

पटना। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के नवविवाहित पुत्र सायण कुणाल व पुत्रवधु शाम्भवी को आशीर्वाद देने पटना में दिग्गज जुटे। मौका था उनके के स्वागत समारोह का। 28 नवंबर को दोनों परिणय सूत्र में बंधे थे। इस हाईप्रोफाइल शादी में भी कई दिग्गज जुटे थे। राज्य के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शाम्भवी और पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे किशोर कुणाल के पुत्र सायण के तिलकोत्सव में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आशीर्वाद देने पहुंचे थे। वहीं शादी में दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी आए थे।
शुक्रवार को स्वागत समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ पहुंचे थे। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, चिराग पासवान, सांसद सुशील मोदी के अलावा कई मंत्री, सांसद, विधायक ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। वहीं कई साधु-संत भी पहुंचे थे। श्रृंगेरी, द्वारिका व कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्यों ने आशीर्वाद संदेश भेजा।

पीएम ने संस्कृत में भेजा शुभकामना संदेश
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत में लिखा शुभकामना संदेश आचार्य कुणाल किशोर को भेजा। आचार्य कुणाल ने प्रधानमंत्री को पुत्र सायण के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्कृत में आमंत्रण पत्र भेजा था। प्रधानमंत्री ने शुभकामना पत्र में आमंत्रण पर खुशी जताते हुए नवदंपती को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया है। उनके बीच विश्वास, स्नेह-प्रेम तथा सामंजस्य सदैव बने रहने की कामना की है। गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री कुणाल ने कहा कि देश के अभिभावक का मार्गदर्शन उनके पुत्र-पुत्रवधु के लिए जीवनमन्त्र जैसा है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?