वनबंधु परिषद के वार्षिकोत्सव” एकल की एक शाम देश के नाम” में मनोज मुंतशिर की वाणी से गूंजेगा पटना का बापू सभागार

वनबंधु परिषद, पटना, का वार्षिकोत्सव ‘एक शाम देश के नाम’. 11 अगस्त को पटना के बापू सभागार में संध्या 4 से 7 बजे तक आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, माननीय राज्यपाल बिहार करेंगे। मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर यादव, माननीय अध्यक्ष, बिहार विधान सभा, एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री तथा श्री नितिन नवीन, माननीय मंत्री, बिहार होंगे। यह जानकारी आज वनबंधु परिषद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया ने दी। किशोरपुरिया ने बताया कि देशभक्ति के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात फिल्मी गीतकार और वक्ता श्री मनोज मुंतशिर शुक्ला को आमंत्रित किया है जिनकी वाणी से गूंजेगा पटना का बापू सभागार! मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश माहेश्वरी भी पधार रहे हैं। गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सारेगामा की विजेता प्रसिद्ध गायिका इशिता विश्वकर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। मौके पर सचिव सुजीत सिंघानिया ने बताया कि श्री मनोज मुंतशिर शुक्ला 75 से ज़्यादा फ़िल्मों में साढ़े सात सौ से ज़्यादा गीत लिख चुके हैं। हमारे सैनिकों की पहली पसंद ‘तेरी मिट्टी’ गीत की रचना भी इन्होंने ही की है। दो बेस्टसेलर पुस्तकों के रचनाकार और देश की सबसे बड़ी फ़िल्मों में शामिल बाहुबली 1- 2 के गीत और संवाद लिखने वाले श्री शुक्ला देश और दुनिया के 500 से ज़्यादा मंचों पर अपने प्रेरक विचार प्रस्तुत कर चुके हैं. कार्यक्रम संयोजक गोपाल मोदी एवं सुनील अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ‘प्रवेश पास’ होना अनिवार्य है. ‘प्रवेश पास’ वनबंधु कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आज की प्रेस वार्ता में संरक्षक राधेश्याम बंसल, सचिव सुजीत सिंघानिया, कोषाध्यक्ष आनंद डोकानिया, संयोजक गोपाल मोदी, सुनील अग्रवाल और सह संयोजक अनिल रिटोलिया,, रोहन झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?