वन बंधु परिषद :सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भारत के विविध रंग

पटना। वन बंधु परिषद की ओर से इस्कॉन मन्दिर हॉल में भारत के रंग एकल के संग परिकल्पना पर एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि एलएन पोद्दार के ने किया। सचिव सुजित सिंघानिया ने बताया कि वनबंधु परिषद देशभर में लगभग 1 लाख एकल स्कूलों का संचालन करता है, जिसमें बिहार में ही लगभग 5 हजार स्कूल हैं। इसके अन्तर्गत देश से दूर-सुदूर पिछड़ी जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। शिक्षा के साथ ही परिषद स्वास्थ्य, खेलकूद, स्वच्छता, देशप्रेम व देशनिर्माण की भावना के विकास के लिए जागृति अभियान भी चलाती है।

कार्यक्रम में एकल श्रीहरि के प्रशिक्षित कलाकार राजकुमार गुप्ता, करुणा ठाकुर एवं सुमित्रा देवी व उनके टीम ने देशभक्ति और देवभक्ति से ओतप्रोत अद्भुत रंगमंचीय प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं । प्रस्तुति में वंदेमातरम, श्री कृष्ण नाटिका एवं देश भक्ति गीतों की माला ने ऐसा समा बांधा की सभी उपस्थित लोग झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। मौके पर एमपी जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में परषिद के अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता, संरक्षक राधेश्याम बंसल, सचिव सुजित सिंघानिया, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मोदी, ज्योति सिंघानिया, केशरी देवी अग्रवाल तथा अन्य सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment