Useful News : घर के पुराने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ऑनलाइन बेचिए…जानें क्या करना होगा

पटना। नए मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने के बाद पुराने को लोग घर में इधर-उधर रख देते हैं। ऐसे में ये गैजेट्स बेकार हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो अब कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मोबाइल को एक्सचेंज करने की सुविधा मिलने लगी है। वहीं घर में पड़े पुराने गैजेट्स को बेचकर उसे कैश में कन्वर्ट भी किया जा सकता है। जानिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जिन पर आप घर बैठे फोन, टैबलेट, पीसी, टीवी से लेकर AC तक को बेच सकते हैं और अच्छे पैसे हासिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं।

कैशिफाई
कैशिफाई पर स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी, कैमरा, आईमैक, गेमिंग कॉन्सोल और AC जैसे कई गैजेट्स को बेचा जा सकता है। इस वेबसाइट पर आपको गैजेट्स की अच्छी कीमत भी मिल जाएगी। स्मार्टफोन्स के मामले में इस साइट पर अन्य साइट्स की तुलना में काफी बेहतर कीमत मिल जाती है। इस ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा आप आसानी से कम समय में ही अपना सामान बेच सकते हैं।

टू गुड
कैशिफाई की तरह ही 2gud पर भी स्मार्टफोन, टैबलेट, गेमिंग कॉन्सोल और टीवी जैसे कई गैजेट्स को बेचा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली इस साइट पर गैजेट्स को बेचने के साथ-साथ खरीदा भी जा सकता है। इस साइट पर रिटर्न का विकल्प भी मिलता है।

कर्मा रिसाइक्लिंग
यहां ग्राहक अपने पुराने और डिफेक्टिव स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे गैजेट्स को आसानी से बेच सकते हैं। कंपनी 2013 से काम कर रही है और अब यह भारत की पॉपुलर रिसाइक्लिंग हब में से एक है। www.karmarecycling.in अब तक 4 लाख से अधिक गैजेट्स खरीद चुकी है।

इंस्टाकैश
getinstacash पर आप घर बैठे ही अपने किसी भी पुराने गैजेट को आराम से बेच सकते हैं और अच्छी कीमत ले सकते हैं। आपके द्वारा बुकिंग होने के बाद कंपनी के कर्मचारी खुद आपके घर आकर फोन ले जाएंगे और कीमत दे जाएंगे। हालांकि, इंस्टाकैश पर केवल स्मार्टफोन को ही बेचा जा सकता है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
× How can I help you?