पटना। हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवक ने इसलिए एक महिला की हत्या कर दी क्योंकि उसका पति युवक की पत्नी को छुप-छुपकर नहाते हुए देखता था। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गर्दनीबाग, पटना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाइयों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्हेांने पंजाब के मोहाली स्थित जीरकपुर के एकता विहार कॉलोनी में 35 वर्षी गायत्री देवी नाम की महिला की हत्या की है। दोनों आरोपितों ने पूछताछ में इस बात को कबूला भी। पंजाब पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए पटना आयी हुई थी। मूल रूप से पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र स्थित डूमरी बैजू गांव के रहने वाले दोनों पंजाब से भागकर पटना के सिरिस्ताबाद पश्चिमी में किराये के मकान में रह रहे थे।
बताया जाता है कि पवन सिंह ने पताही की सलोनी के साथ प्रेम विवाह किया था। उसके बाद वह दोनों भागकर मोहाली चले गए। वहां पवन का भाई झुन्नू भी रहता था। आरोप है कि पवन की पत्नी सलोनी जब स्नान करती थी तो पड़ोस में रहने वाला राज बहादुर उसे छिपकर देखता था। इसकी जानकारी होने पर पवन ने राजबहादुर को धमकाया। इस पर दोनों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद पवन ने अपने भाई झुन्नू के साथ मिलकर 25 नवंबर को पड़ोसी राजबहादुर की की पत्नी गायत्री देवी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और घर में ताला बंद कर पवन अपनी पत्नी और चार माह की बच्ची के साथ फरार हो गया। फरार होने के बाद दोनों पटना आ गए और यही किराया का मकान लेकर रहने लगे। मोबाइल के लोकेशन के आधार पवन के पटना में छुपे होने का पता पंजाब पुलिस को चला। पंजाब पुलिस की एक टीम यहां पहुंची और गर्दनीबाग पुलिस से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संपर्क किया।
