रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ने स्कूली बच्चों को दिया छाता एवं रेन कोट

रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्र की नई कार्यकारिणी ने आज अपने कार्यभार के बाद कमला नेहरू शिशु विद्यालय के बच्चों को दिया छाता एवं रेन कोट। साथ ही बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन दिया गया। समान पाकर बच्चे काफी खुश हुए। मौके पर अध्यक्ष समीर झुनझुन वाला ने कहा कि वर्षा के मौसम में बारिश के कारण स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती है। छाता या रेनकोट रहने से स्कूल आने जाने में परेशानी नही होगी। स्कूली बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन का वितरण के बाद डॉ शिप्रा मैतिन, डॉ सोनाली एवं श्रुतिका बंसल ने छात्राओं को मासिक धर्म मे स्वच्छता बनाये रखने के बारे में विस्तार से बताया।

मौके पर क्लब के सदस्यों ने स्कूल परिसर में फलदार एवं अन्य वृक्षों के दर्जनों पौधे लगाए। मौके पर विद्यालय प्राचार्या सुनीता कुमारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सुशील मिश्रा ने विद्यालय को सहयोग देने के लिए क्लब के आभार प्रकट किया। एम पी जैन बताया कि आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष समीर झुनझुनवाला, सचिव स्वाति मोदी, अर्चना जायसवाल, डॉ सोनाली गुप्ता, रजनीगंधा अखौरी, वहीदा अहमद, ऋषि जायसवाल, साक्षी मनकानी, सुधा चौधरी, सुषमा रिटोलिया, नीति झुनझुनवाला, श्रुतिका बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment