शिक्षा से जुड़ीं तीन खबरें, जो आपको जानना चाहिए

मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए आठ तक रजिस्ट्रेशन
पटना। मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कक्षा नौवीं के छात्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब आठ दिसंबर तक होगा। जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह आठ दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पहले यह तिथि दो से 23 नवंबर तक निर्धारित थी। जिन छात्रों को 23 नवंबर तक आवेदन कर दिया है लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है, तो वह भी आठ दिसंबर तक शुल्क जमा करा सकते हैं।

डीएलएड प्रथम चयन सूची के तहत अब 26 तक नामांकन
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी कर दी है। इस सूची के तहत 26 नवंबर तक नामांकन ले सकते हैं। पहले 18 से 23 नवंबर तक नामांकन लेना था। अब 26 तक नामांकन ले सकते हैं। डीएलएड की द्वितीय चयन सूची 30 नवंबर को जारी होगी। एक से पांच दिसंबर के बीच छात्र नामांकन लेंगे, तीसरी सूची के तहत आठ से दस दिसंबर तक नामांकन होगा। उधर, शिकायत मिली है कि कुछ निजी संस्थान डीएलएड में नामांकन के लिए तीन हजार से अधिक की राशि मांग रहे हैं। बिहार बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि ऐसे कॉलेजों की शिकायत करें। उन पर कार्रवाई होगी। उनकी संबंद्धता रद्द की जाएगी।

नौवीं से 12वीं में छात्र अधिक हैं तो स्कूल बढ़ा सकते हैं सेक्शन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन स्कूलों को नौवीं से 12वीं तक कक्षा बढ़ाने की अनुमति दी है जिनके पास पर्याप्त जगह है। ऐसे स्कूल जिन्हें बोर्ड द्वारा संबद्धता के समय कुछ ही सेक्शन की अनुमति मिली थी, लेकिन अब विद्यार्थियों की संख्या अधिक हो गयी है, वह जगह होने पर सेक्शन बढ़ा सकते हैं। ऐसे स्कूलों को बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। एसएआरएएस पोर्टल पर 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

 

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?