पटना। आज पटना का गांधी मैदान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सत्याग्रह का साक्षी बना। अवसर था बिहार कांग्रेस द्वारा गाँधी प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह का। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर से आये हजारों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक मौन सत्याग्रह पर बैठे। मौन सत्याग्रह पर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है, समझ नहीं आता कि कांग्रेस के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गाँधी के सवालों से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इतने भयभीत क्यों हैं की उस आवाज को दबाने के लिए पूरे शासन तंत्र की ताकत झोंक दी है।
राहुल गांंधी को चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश
उन्होंने कहा कि राहुल जी को एक षडयंत्र के तहत फसाया गया और फिर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गयी जबकि इस देश में लूटए हत्या जैसे अनगिनत संगीन अपराध के मामले हैं जिनमें दोषी के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला वर्षों से कोर्ट में लम्बित हैं। लेकिन मोदी उपनाम का जिक्र इतना बड़ा अपराध बन गया कि राहुल जी के खिलाफ तीव्र गति से कार्रवाई कर दी जाती है और सजा भी सुना दी जाती है और संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी जाती है। अब कोशिश हो रही है कि किसी तरह राहुल जी को चुनाव लड़ने से रोका जा सके। लेकिन राहुल जी के सवाल से मोदी बच नहीं पायेंगे। राहुल जी को कोई दबा नहीं सकता। मोदी सरकार राहुल जी की आवाज दबाने की जितनी कोशिश करेगी उससे ज्यादा ताकत से कांग्रेस उसका प्रतिकार करेगी।
लोकतंत्र के मूल्यों को कुचला जा रहा है
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में लोकतंत्र की स्थापना की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उस लोकतंत्र को तहस-नहस किया जा रहा है। इसके खिलाफ कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी और पूरी ताकत से प्रतिकार करेगी। हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा लगातार ऐसी ही दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है जिसे दबाने के लिए केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। लोकतंत्र के मूल्यों का इस प्रकार से कुचला जाना कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं है और हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
पूंजीपति साथियों के लिए राहुल गांंधी से बदला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए तानाशाही शासक से यह गांधीवादी आदर्शों को लेकर लड़ाई लड़ने का समय है। कांग्रेस को बेहद दुःख होता है जब इस देश में लोकतंत्र को दबाया जाता है। राहुल गांधी ने देश की आम जनता के दर्द को संसद में लगातार उठाने का काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूंजीपति मित्रों के खिलाफ सदन में उनकी हमलावर नीतियों का परिणाम है कि उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया। संसद में हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने षड्यंत्र रचा और इसे अपने गृह राज्य के माध्यम से कर्नाटक की हार और पूंजीपति साथियों के हक में बदला लेने के एवज में मुकदमेबाजी की है।
इस मौन सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस के जो नेता शामिल हुए उनमें प्रमुख हैं कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अजीत शर्मा, कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, कौकब कादरी, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ समीर कुमार सिंह, विजय शंकर दुबे, राजेश राम, मुन्ना तिवारी, प्रतिमा कुमारी दास, छत्रपति यादव, इजहारुल हुसैन, संतोष मिश्रा, नीतू सिंह, आनंद शंकर, ब्रजेश पांडेय तथा मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ सहित सभी जिलाध्यक्ष एवं हजारों कि संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें।