पटना। भारतीय डाक विभाग अपने ग्राहकों के लिए एक खास इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आया है। इसमें मात्र 299 या 399 रुपये में 10,00,000 (दस लाख रुपये) का दुर्घटना बीमा मिल रहा है।डाक विभाग ने दुर्घटना सुरक्षा योजना को ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पॉलिसी के नाम से टाटा एआईजी के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। इस पॉलिसी में आपको कई तरह के फायदे मिल रहे जो आपकी मुश्किल के समय बहुत काम आएंगे।
399 रुपये की बीमा पॉलिसी के लाभ
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पटना जीपीओ के प्रबंधक तपन भारती ने बताया कि इस दुर्घटना बीमा पॉलिसी के अनुसार आपको सालाना आधार पर 399 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अकाउंट होल्डर्स जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच है, वह इस बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसीधारक के दुर्घटना के समय आंशिक दिव्यांगता, पूर्ण दिव्यांगता या दुर्घटनावश अंग विच्छेद या पैरालिसिस होने की स्थिति में 10 लाख का बीमा कवरेज दिया जाता है। इसमें इलाज के लिए खर्च आईपीडी में 60 हजार तक और दुर्घटना चिकित्सा खर्च ओपीडी 30 हजार तक (नियत या वास्तविक दावा, जो भी कम हो) दिया जाता है।
अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान 10 दिनों तक पॉलिसीधारक को दैनिक नकद या डेली कैश प्रतिदिन एक हजार रुपये दिया जाता है। इसके साथ ही परिवार के लोगों के अस्पताल आने-जाने के लिए परिवहन संबंधी 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसमें दुर्घटना के बाद पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर पॉलिसीधारक के परिवार को 10 लाख रुपये का कवरेज दिया जाता है। वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु पर उसके अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को पांच हजार या वास्तविक खर्च के लिए पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा इसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके बच्चों को शिक्षा लाभ भी दिया जाता है। इसके तहत पॉलिसीधारक के अधिकतम दो बच्चों को पढ़ाई के लिए पॉलिसी का 10 फीसदी या एक लाख (जो भी कम हो) मिलता है।
299 रुपये की बीमा पॉलिसी के फायदे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पटना जीपीओ के प्रबंधक तपन भारती के अनुसार 299 रुपये की दुर्घटना बीमा पॉलिसी में भी वो सभी लाभ दिए जाते हैं जो 399 रुपये की बीमा पॉलिसी में मिलते हैं लेकिन 299 रुपये में मृतक पॉलिसीधारक के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा लाभ नहीं दिया जाता है। इसके अलावा परिजनों के यात्रा व्यय में 25 हजार और अस्पताल में भर्ती रहने पर रोज एक हजार रुपये की राशि नहीं दी जाती है। वहीं पांच हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिलते हैं। इन दोनों पॉलिसी में सिर्फ यही बड़ा अंतर है।
यह है प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से दो तरह की पॉलिसी ऑफर की जा रही है। इसमें आपको सिर्फ 299 या 399 रुपये में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना का लाभ सिर्फ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाताधारकों को मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर आप यह बीमा पॉलिसी करवाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। उसके बाद आप 299 या 399 रुपये का बीमा करवा सकते हैं।
यहां करना होगा क्लेम
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पटना जीपीओ के प्रबंधक तपन भारती ने बताया कि अगर आपको अपने बीमा का क्लेम करना हो तो आवश्यक दस्तावेज के साथ अपने निकट के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में संपर्क करके अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतनी सस्ती बीमा पॉलिसी ग्राहकों को कहीं और नहीं मिलेगी। कम आय वाले भी डाक विभाग की इस पॉलिसी का फायदा उठा सकते हैं। जिनका खाता पोस्ट ऑफिस या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में नहीं है वे अपना खाता खुलबाकर बीमा ले सकते हैं। 5 मिनट में खाता खुल जाता है और मात्र 5 मिनट में ही बीमा भी हो जाता है। अभी खाता मात्र 250 देकर खाता खोला जा रहा है।