पटना। राजधानी में पटना पुलिस को एटीएम काटने की खबर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और बैंक महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन में घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया, लेकिन एटीएम के भीतर कोई चोर नहीं बल्कि प्रेमी-प्रेमिका अश्लील हरकत कर रहे थे। घटना बुधवार रात ढाई बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार की देर रात ढाई बजे कंकड़बाग थाना इलाके के शालीमार मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में पुलिस पहुंची। पूछताछ में पता चला कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका मेडिकल के छात्र हैं। डेढ़ घंटे से वे एटीएम के अंदर थे। पुलिस ने पूछताछ और सत्यापन करने के बाद दोनों को छोड़ दिया। दरअसल, देर रात एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में दोनों की तस्वीर मुंबई में बैठे सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों को दिखी। हाल में एटीएम काटने की कई घटनाएं पटना में हो चुकी हैं। ऐसे में उन्हें लगा कि देर रात कोई बदमाश एटीएम में घुसकर उसे काटने की कोशिश कर रहा है। फौरन सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने स्थानीय कंकड़बाग थाने को इसकी जानकारी दी।
खबर मिलते ही तत्काल कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस एटीएम के भीतर घुसी, वहां किनारे छात्र-छात्रा अश्लील हरकत करते मिले। दूसरी तरफ एकाएक पुलिस को देख दोनों अवाक रह गये। उन्होंने पुलिस को बताया कि डेढ़ घंटे से वे एटीएम के अंदर थे। दोनों को लगा कि देर रात यहां कोई नहीं आयेगा। पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगने लगे। बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।