बयानों और उटपटांग हरकतों के लिए मशहूर पूर्व विधायक ने इस बार महागठबंधन को किया असहज

पटना। अपने बयानों और उटपटांग हरकतों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने इस बार बयान देकर महागठबंधन को ही असहज कर दिया है। सीवान स्थित बड़हरिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा है कि गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव में वह लालू प्रसाद के साले साधु यादव की पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

उधर, जदयू ने श्याम बहादुर के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी को श्याम बहादुर सिंह से कोई मतलब नहीं है। उनकी पार्टी में कोई भूमिका नहीं है। उनके किसी भी बात का जदयू नोटिस नहीं लेता है। कुशवाहा ने तो यहां तक कहा कि श्याम बहादुर को न पार्टी के किसी बैठक और न ही किसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। पार्टी सदस्यता अभियान की रसीद तक उन्हें नहीं दी गई।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह पटना के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन का आयोजन करेंगे। वे इसकी तैयारी कर रहे हैं। बिहार में शराबबंदी है और सत्ताधारी दल के नेता के इस बार से उस समय खूब हो हल्ला मचा था। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थी।

श्याम बहादुर सिंह का कई बार नर्तकियों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो चुका है। हाल ही में सकरा बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में कुर्ता उठाकर ऐसा डांस किया कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। वह मंच के नीचे कुर्सी पर बैठे थे। जैसे ही गीत बजने लगे वह स्टेज पर आ गए और जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान श्याम बहादुर वहां नृत्य कर रहीं लड़कियों को कभी पकड़ने की कोशिश करते तो कभी हाथ पकड़कर डांस करने लगते।

 

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?