पटना। आधार फाउंडेशन और प्रभु आहार सेवा समिति की ओर से महासंक्रति पर्व पर महिला पूर्णावास गृह रोड नंबर 24-जी राजीव नगर में रहने वाली 50 से अधिक मानसिक विक्षिप्त और दिव्यांग महिलाओं को बासमती चूड़ा, भूरा, दही, और सब्जी सब्जी खिलाई गई। महिलाओं के चेहरे पर पर्व मनाने की खुशी दिख रही थी। इससे संस्था के सदस्यों को भी सुकून मिला।
मौके पर प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति पर तिल, चूड़ा खिलाना एवं दान करने से पुण्य मिलता है। यह सेवा सेवा प्रभु आहार सेवा समिति और आधार फाउंडेशन की ओर से की गई। इस अवसर पर आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि संस्था खास अवसरों को समाज के ऐसे उपेक्षित लोगों के साथ मनाने का प्रयास कर रही है। इससे वंचितों को भी अपनेपन का अहसास मिल जाता है। उन्होंने बताया कि इस सेवा में राकेश कुमार, मुकेश जैन, राकेश शर्मा, एम•पी जैन, राकेश पराशर, धर्मराज केशरी, रवि कुमार और दुर्गा राय समेत आधार फाउंडेशन और प्रभु अहार सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
