फेमस हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सॉरसिस्ट’ के डायरेक्टर ‘विलियम फ्रेडकिन’ ने 87 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

क्लासिक हॉरर फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ के डायरेक्टर विलियम फ्रेडकिन ने 87साल के उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फ्रेडकिन ने ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ जैसी कई ऐक्शन थ्रिलर फिल्मे भी बनाई। ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ ने जीता ‘5 एकेडमिक अवार्ड्स’ और ‘द एक्सोरसिस्ट’ दस बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ और ‘दो बार ऑस्कर अवॉर्ड’ जीता। अपने ही घर में ‘निमोनिया’ और ‘हार्ट फेल्यर’ की वजह से इनकी हुई मृत्यु कहा क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी ने।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
× How can I help you?