बिहार से झारखंड के गढ़वा की दूरी हो जाएगी 63 किलोमीटर कम, जाने कैसे

पटना। आने वाले समय में बिहार से झारखंड की दूरी 63 किलोमीटर कम हो जाएगी। चौंकिए नहीं। सड़कें सिकुड़ेंगी नहीं बल्कि एक नया रास्ता मिलेगा। सोन नदी पर डेहरी के पास पंडुका पुल के निर्माण से यह संभव होगा। सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस पुल का शिलान्यास किया। इस पुल के बन जाने से न केवल झारखंड बल्कि छत्तीसगढ़ और यूपी की दूरी भी कम हो जाएगी।

पुल का एक छोर बिहार के पंडुका (अकबरपुर, यदुनाथपुर एमडीआर पथ से एनएच 119 तक) तो दूसरा छोर झारखंड के गढ़वा जिला के श्रीनगर (नगर उंटारी एनएच 39) को जोड़ेगा। सोन के ऊपरी छोर पर बिहार में कोई पुल नहीं है, जबकि डाउन में 70 किलोमीटर की दूरी पर डेहरी में पुल बना है। यह गढ़वा जाने का एकमात्र विकल्प है। पंडुका भाया एनएच 119 होते हुए गढ़वा की दूरी 200 किलोमीटर है। पंडुका पुल निर्माण से 63 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। पुल निर्माण से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, यूपी के बीच हल्के व भारी वाहनों का परिचालन भी आसान होगा।

पंडुका पुल
204.94 करोड़ खर्च आएगा सिर्फ पुल के निर्माण पर
2.15 किमी में पुल निर्माण होगा, चौड़ाई 18 मीटर होगी
02 वर्ष में निर्माण पूरा कर लेना है संबंधित एजेंसी को

पांच घंटे में बनारस से कोलकाता पहुंचेंगे लोग
वहीं, सासाराम से होकर एक एक्सप्रेस-वे गुजरेगा, जिसकी लंबाई 620 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे बनने से पांच घंटे में बनारस से कोलकाता पहुंचा जा सकेगा। 163 किलोमीटर का कॉरिडोर चंदौली से सासाराम होते हुगली होते हावड़ा तक जाएगा। यह 2024 से पहले बन जाएगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?