पटना। सारण में जहरीली शराब से हुई मौत पर विधानसभा में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और जमकर खरी-खोटी सुनाई। कहा कि भाजपा के लोग ही शराब बिकवा रहे हैं। गुस्से में कहा कि सब भाजपा वाले ही करवा रहे हैं। अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कितना हल्ला करोगे। इतना गंदा काम कर रहे हो। इतना गंदा काम आज तक किसी ने नहीं किया है। तुम्ही लोग गड़बड़ कर रहे हो। इस दौरान विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम पर सदन के अपमान का आरोप लगाया और माफी मांगने की मांग की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई बात नहीं की है कि वह माफी मांगे।सारण में 33 लोगों की कथित जहरीली शराब पीने मौत हो गई है। इसी घटना पर विपक्ष ने विधानसभा में आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी फेल है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। कहा, झूठ बोलते हो, ड्रामा कर रहे हैं। गलत बात है ये। सबको भगाओ यहां से। मुख्यमंत्री नीतीश ने बीजेपी पर चिल्लाते हुए कहा कि उस वक्त सभी शराबबंदी के पक्ष में थे या नहीं थे। अब क्या हो गया उनको। शराबी हो क्या तुमलोग। पोस्टर लेकर खड़े हो गए हो, सबको भगाओ यहां से।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जब विजय सिन्हा स्पीकर थे तब भी मुख्यमंत्री नीतीश का यह रौद्र रूप देखने को मिला था। वह उस वक्त के स्पीकर सिन्हा पर जमकर भड़के थे। यह मार्च महीने की बात है। इस मामले में भी जमकर बवाल हुआ था।