टीबी मुक्त बिहार बनाने में सहयोग करें लोग : राज्यपाल

एक टीबी मरीज को गोद लेकर करें निभाएँ पीएम निक्षय मित्र योजना में भूमिका

मारवाड़ी हेल्थ सोसाईटी के दसवें वार्षिकोत्सव मे ंपुहंचे राज्यपाल

मारवाड़ी हेल्थ सोसाईटी के दसवें वार्षिकोत्सव का राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यपाल ने चिकित्सा के क्षेत्र में समाज को सहयोग करनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। मौके पर कार्यक्रम का संचालन महेश जालान व धन्यवादज्ञापन सुबोध गोयल ने किया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज आरंभ काल से अपने समाज के काम से समाज को सहयोग कर रहा है। और इस सामज के चिकित्सक अपनी योग्यता के अनुसार समाज को सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर काम सरकार नहीं कर सकती उसकी कुछ बाध्यताएं होती है मगर समाजिक संगठन की बहुत क्षेत्रों में बाध्यता नहीं होती है वह सरकार से ज्यादा काम करता है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे टीबी मुक्त बिहार बनाने में सहयोग करें और संभव हो तो एक टीबी मरीज को गोद ले और 6 महीने तक वह ठीक से दवा ले रहा है कि नहीं इसकी निगरानी करें। उन्होंने 51 मरीजों को गोद लिया है और उनकी निगरानी कर रहे हैं। भारत को टीबी मुक्त बनाने में मारबाड़ी हेल्थ सोसाइटी सहयोग करे और प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना में अपना सहयोग देकर समाज को निक्षय बनाये। उन्होंने कहा कि बिहार में अब भी एक लाख दस हजार मरीज टीबी रोग से ग्रसित हैं उन्हें सहारे की जरूरत है। इस मौके पर मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि जब हम एक बीज लगाते हैं उससे हमारी बहुत सी आशाएँ होती है हम शनै: शनै: उसे बढ़ता देखते हैं। और एक वह एक सुदृढ़ विशाल वृक्ष बन कर हमें प्रेरणा एवं उत्साह देता है यह हम सब के जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। कुछ ऐसा ही 10 वर्ष पूर्व हुआ था. आज हमारी दसवीं वार्षिक उत्सव मनाई जा रही है।उन्होंने कहा कि मारवाड़ी स्वास्थ्य ‘समिति का बीजारोपण हमारे मार्गदर्शक महावीर अग्रवाल और हनुमान सहाय गोयल तथा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया था। और आज केवल 10 वर्षो के अल्प समय में मारवाड़ी स्वास्थ्य समिति ने एक पुष्पित एवं पल्लवित वृक्ष का रूप ले लिया है। मुख्य अतिथि पद्मश्री डा आर एन सिंह ने अपना बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन दिया है। आपकी उपस्थिती हमे हौसला एवं उर्जा देती है। आपका स्नेह एवं विश्वास हमारी शक्ति है। सभागार में उपस्थित सभी लोगों से इस मंच के माध्यम से यह आग्रह करने चाहता हूँ कि आप सभी इस पवित्र सेवा कार्य मे सहयोग कर अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग करें एवं पुण्य प्राप्त करें। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार किशोरपुरिया ने कहा कि वे 101 टीबी मरीजों को गोद लेकर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, सचिव पुरषोत्तम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुजीत सिंघानिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में डॉ श्रवण कुमार, डा शशि मोहनका सहित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?