शक्तिधाम में 28 मई से शुरू होगा समर कैंप, बच्चे खेल-खेल में निखारेंगे हुनर…यहां करें संपर्क

पटना। बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन की ओर से रविवार 28 मई से 04 जून तक शक्तिधाम दादीजी मंदिर बैंक रोड पटना में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समर कैंप की तैयारी को लेकर हुई बैठक में अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने बताया कि इसमें राज्य के नामी वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार रंगमंच एवं नाट्य सबंधी बारीकियां सिखायेंगे। साथ ही फिल्म निर्देशक सायकदेव मुखर्जी बच्चों को फिल्म निर्माण और निर्देशन से जुड़े टिप्स देंगे। प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक शिबासिस मुखर्जी बच्चों को संगीत के बारे में बताएंगे।

बच्चों को राजस्थानी लोक नृत्य गाने पर डांस का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आर्थिक रूप से अति कमजोर बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कोरियोग्राफर बच्चों को राजस्थानी लोकनृत्य, लघु नाटिका तथा नाट्य सम्बन्धी अन्य बारीकियां सिखाएंगे। अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. गीता जैन ने कहा कि कला जागरण के साथ हो रहे इस आयोजन में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए योग, ध्यान, एरोबिक,नृत्य, मेमोरी एक्सरसाइज, क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग, मेकअप टिप्स, मधुबनी पेंटिंग सहित कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

संयोजक अक्षय अग्रवाल ने बताया कि समर कैम्प की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी होता है। सम्मलेन के उपाध्यक्ष जुगल किशोर चौधरी, निर्मल अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस समर कैम्प में भाग लेने के लिए बैंक रोड स्थित दादीजी मंदिर कार्यालय या मोबाइल नंबर 9431022439/9334370801 पर संपर्क कर सकते हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?