पटना 23 मई
श्री दादीजी सेवा समिति एवं बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के तत्वावधान एवं कला जागरण पटना के सहयोग से दादी मंदिर, शक्तिधाम, बैंक रोड, पटना में बच्चों के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प में पांचवें दिन की शुरुवात में बच्चों को प्राणायाम एवं योग आसन रीना कुमारी ने सिखाया। कैम्प में रोज सिंह ने छोटे छोटे बच्चों को लोक संगीत चक धूम धूम “घोड़े जैसी चाल, हांथी जैसी दुम, ओ सावन राजा कहाँ से आये तुम” पर डांस करना सिखाया। मौके पर हैदराबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी , थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट से पास आउट प्रसिद्द नृत्य निदेशक नितेश कुमार द्वारा बच्चों को “ये है अपना बिहार” गान तथा राजस्थानी लोक नृत्य “बावन गज का दामन मै मटक के चलूंगी“ का प्रशिक्षण दिया। कैम्प में वरिष्ठ रंगमंच निदेशक सुमन कुमार ने बच्चों को नाटक बाल संसद की बारीकियां बताया। सुमन कुमार ने बच्चों को यह जानकारी नाटक बाल संसद का अभ्यास कराते समय दी। साथ हीं रंगमंच कलाकार रणविजय कुमार ने बच्चों को नाटक बाल संसद की बारीकियां बताई. कैम्प में बच्चों ने नलिनी दत्ता से घर सजाने के लिए कई तरह की पेंटिंग बनाना सीखा। कलाकार विकास वैभव ने बच्चों को पेंटिंग बनाना सिखाया। मौके पर दादीजी सेवा समिति के मुख्य संस्थापक अग्रवाल ने कहा की इतनी अधिक गर्मी के बाद भी सभी बच्चे इस समर कैम्प का आनंद उठा रहे हैं तथा अभिनय की बारीकियों को सीख रहे हैं। गीता जैन ने बच्चों के मेमोरी टेस्ट लिया। कैम्प में बिहार प्रशासनिक सेवा के नंद किशोर ठाकुर ने बच्चों को क्या क्या करना चाहिए बताया। मौके पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की अध्यक्ष गीता जैन ने कहा की बच्चो को गर्मी में परेशानी न हो इसके लिए समिति की एवं अन्य की ओर से कैम्प में सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को फ्रूट जूस, ग्लुकोन डी , बिस्कुट, ठंडा मिनरल पानी इत्यादि दिया जा रहा है। मौके पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की तनुजा अग्रवाल, स्वर्णलता अग्रवाल, अनुपम जैन एवं पिंकी गुप्ता भी लगातार कैंप में अपना सहयोग दे रही हैं। मौके पर मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया की समिति द्वारा सभी के लिए चाय बिस्कुट एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था की गयी है। कैंप को सफल बनाने में दादीजी सेवा समिति के सचिव अक्षय अग्रवाल, गोपाल झुनझुनवाला, सतीश बागरिया, विशाल अग्रवाल नूतन, नन्द किशोर अग्रवाल, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, कला जागरण के रोहित कुमार, प्रभु आहार एवं सुगा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार एवं अमित राज अकेला आदि उपस्थित होकर लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं।