समर कैम्प में बच्चों ने सीखीं विभिन्न कलाओं की बारीकियां

पटना 21 मई

बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के तत्वावधान एवं कला जागरण पटना के सहयोग से दादी मंदिर, शक्तिधाम, बैंक रोड, पटना में बच्चों के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प में तीसरे दिन की शुरुवात योग कला में पी एचडी रीना कुमारी ने बच्चों को प्राणायाम एवं योग आसन सीखा कर किया। बच्चों ने गायत्री मंत्र भी पढ़ा।
आज वरिष्ठ रंगमंच निदेशक सुमन कुमार ने बच्चों को नाट्य कला की बारीकियां बताया। कुमार ने बताया की रंग मंच पर अभिनय के समय यदि संवाद भूल गए तो किस प्रकार संवाद को आगे बोला जाए की दर्शकों को इसका पता न चले ।सुमन कुमार ने बच्चों को यह जानकारी नाटक बाल संसद का अभ्यास कराते समय दी। साथ हीं रंगमंच कलाकार रणविजय कुमार ने बच्चों को का की बारीकियां बताई। कैम्प में बच्चों ने नलिनी दत्ता से घर सजाने के लिए वाल हैंगिंग बनाने के गुर सीखें तथा बनाया. कैम्प में रोज सिंह ने छोटे बच्चों को लोक संगीत चक धूम धूम “घोड़े जैसी चाल, हांथी जैसी दुम, ओ सावन राजा कहाँ से आये तुम” पर डांस करना सिखाया. मौके पर आज हैदराबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी , थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट से पास आउट प्रसिद्द नृत्य निदेशक नितेश कुमार द्वारा बच्चों को राजस्थानी लोक नृत्य “बावन गज का दामन मैमातक के चलूंगी“ का प्रशिक्षण दिया। कलाकार विकास वैभव ने बच्चों को पेंटिंग बनाना सिखाया। मौके पर बिहार अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा की इतनी अधिक गर्मी के बाद भी सभी बच्चे इस समर कैम्प का आनंद उठा रहे हैं तथा अभिनय की बारीकियों को सीख रहे हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की अध्यक्ष गीता जैन ने कहा की बच्चो को गर्मी में परेशानी न हो इसके लिए सम्मेलन की ओर से कैम्प में सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को फ्रूट जूस, ग्लुकोन डी , बिस्कुट, ठंडा मिनरल पानी इत्यादि दिया जा रहा है। मौके पर अग्रवाल महिला सम्मलेन की तनुजा एवं स्वर्णलता अग्रवाल भी लगातार कैंप में अपना सहयोग दे रही हैं। आज सभी बच्चों को मलाई केक एवं मैंगो जूस एन के अग्रवाल एवं अमित राज अकेला के द्वारा दया गया। मौके पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने बताया की सम्मेलन द्वारा सभी के लिए चाय बिस्कुट एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था की गयी है. कैंप को सफल बनाने में अक्षय अग्रवाल, श्रवण गोयनका, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, कला जागरण के रोहित कुमार आदि उपस्थित होकर लगातार अपना सहयोग दे रहे हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?