पटना 26 मई
श्री दादीजी सेवा समिति एवं बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के तत्वावधान एवं कला जागरण पटना के सहयोग से दादी मंदिर, शक्तिधाम, बैंक रोड, पटना में बच्चों के लिए चलाये जा रहे आठ दिवसीय समर कैम्प के समापन में बच्चों ने कैम्प में सीखे अपने अपने हुनर की प्रस्तुति दी। समापन समारोह का उद्घाटन दादी मंदिर के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल, क्राइस्ट चर्च स्कूल के निदेशक जॉन जोहानन, पटना कान्वेंट के निदेशक अरुण कुमार , संत स्टीफेंस स्कूल की निदेशक ममता कुमारी, अक्षय अग्रवाल एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने बताया कि इस वर्ष समर कैम्प में 75 बच्चों ने भाग लिया । कैम्प में दूरदर्शन एवं आकाशवाणी रंगमंच के वरिष्ठ निर्देशक सुमन कुमार, हैदराबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी , थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट के नितेश कुमार, नाटककार रणविजय सिंह के अतिरिक्त रीना कुमारी, नलिनी दत्त, रोज सिंह एवं आदर्श वैभव ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। अग्रवाल सम्मलेन के अमर अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन द्वारा लगातार 10वें वर्ष समर कैम्प का आयोजन किया गया। क्राइस्ट चर्च स्कूल के निदेशक जॉन जोहानन कहा कि कलात्मक प्रवृति होने पर ही संस्कार भी बनते हैं। पटना कान्वेंट के निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा किया गया इस तरह का समर कैम्प जिसमे सभी वर्ग के बच्चे भाग ले रहे थे , उनकी कलात्मक प्रवृतियों को उभारा जा रहा था समाज के लिए उपयोगी है। ममता कुमारी ने कहा कि बच्चें हीं भारत के भविष्य हैं। दीपान्शी दत्ता द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से कार्यक्रम आरम्भ हुआ । रीना कुमारी के निर्देशन में बच्चों ने योग अभ्यास और कुर्ता पैजामा डांस का प्रदर्शन किया । कुर्ता पजामा डांस में साकेत, प्रियांशु, प्रतीक, विराट, आदर्श ने अच्छा डांस किया। रोज सिंह के निर्देशन में बच्चों ने फ्यूजन डांस की प्रस्तुति की ।
पाँच वर्ष की छोटी बच्ची प्रतिमा ने अयि गिरि नंदिनी गाकर सबका ध्यान खींचा । नीतेश कुमार के निर्देशन में राधिका, रिशिका, निशिका, स्मृति, लक्ष्मी, संस्कृति, स्वाति प्रिया एवं श्रुति कुमारी ने लोकनृत्य एवं फिल्मी गीतों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी । सुमन कुमार के निर्देशन एवं रणविजय कुमार के सह निर्देशन में बच्चों ने डॉ हरिकृष्ण देवसरे लिखित बाल नाटक ‘बाल संसद’ की सराहनीय प्रस्तुति की जिसमे सभापति की भूमिका में अनुष्का कुमारी एवं उनकी टीम में शामिल कलाकारों ने वहाँ मौजूद लोगों की वाह वाही बटोरी। इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने सदन में हो रहे झंझावात की शानदार प्रस्तुति की। कार्यक्रम में सात वर्षीय बाल कलाकार शौर्य अग्रवाल ने पियानो पर “राम आयेंगे आयेंगे गाकर लोगों की तालियाँ बटोरी। वहीँ नन्ही परी प्रतिमा ने संस्कृत में माँ दुर्गा की स्तुति गाकर वहाँ मौजूद लोगों को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवं प्रशिक्षकों ने मिलकर सामूहिक नृत्य किया जिसका आनंद सभी ने लिया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षकों को सम्मानपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा सभी भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानपत्र दिया गया ।
कार्यक्रम में अमर अग्रवाल, पी के अग्रवाल, महिला अध्यक्ष डा गीता जैन, अक्षय अग्रवाल , जुगल किशोर चौधरी, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, कला जागरण के रोहित कुमार, सतीश बगड़िया, श्याम भरतिया, मनीष मित्तल, पत्रकार रुपेश कुमार, रविशंकर उपाध्याय, रवीन्द्र वर्मा कला जागरण के रोहित कुमार, सुगा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला, एवं अग्रवाल महिला सम्मलेन की तनुजा अग्रवाल, हनी अग्रवाल, योगाचार्य प्रीती लता, सुनैना सिंह एवं सुरेंद्र कौर भी मौजूद थीं। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संगठन महामंत्री अलोक कुमार ने भी कैंप में अपना सहयोग दिया। सुधा डेयरी बरौनी के एम डी रविन्द्र प्रसाद द्वारा सभी को ठेकुआ का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नाट्य निर्देशक एवं सचिव कला जागरण सुमन कुमार ने धन्यवादज्ञापन किया ।