पटना। बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन एवं कला जागरण पटना के सहयोग से दादी मंदिर बैंक रोड में समर कैम्प के तीसरे दिन योग, रवींद्र संगीत गायन, राजस्थानी लोकनृत्य घूमर, मधुबनी पेंटिंग, आर्ट, ब्यूटी टिप्स, नाटिका आदि का प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिन की शुरुआत रीना ने योगाभ्यास और प्राणायाम से कराया। बच्चों की माताओं ने भी योग किया। नवोदित फिल्मकार सायक देव मुखर्जी ने बच्चों को रविन्द्र संगीत जदी तुमार डाक सुने केउ ना आसे तोबे एकला चलो रे… सिखाया। साथ ही भारत नाम सुभागा एवं दुर्गा स्त्रोतम का अभ्यास कराया। प्रसिद्ध रंगकर्मी सुमन कुमार ने बच्चों को अभिनय करना बताया। उन्होंने बताया की मंच पर अभिनय के लिए सबसे पहले संवाद को समझकर शारीरिक हाव भाव को पात्र के अनुरूप ढालना होता है। उन्होंने एक व्यंग नाटिका का अभ्यास कराया। इसमें बच्चे उत्साह से शामिल हुए। रंगमंच अभिनय प्रशिक्षण में रणविजय सिंह ने सहयोग किया।
नलिनी शाह ने बच्चों को लीपन आर्ट, बोतल पर पेंट करना सिखाया। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग का इतिहास बताया एवं रंग संयोजन के टिप्स दिए। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के थियेटर आर्ट्स डिपार्टमेंट से पास आउट नितेश कुमार ने बच्चों को राजस्थानी लोक नृत्य रंगीलो म्हारो ढोलनो का प्रशिक्षण दिया। आदर्श वैभव ने बच्चों को अखबारी कागज से तितली पंखा, घिरनी आदि बनाना बनाना सिखाया। क्राफ्ट के लिए सभी बच्चों को प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार की ओर से पेंसिल, कटर, रबर एवं स्केल दिया गया। अग्रवाल महिला सम्मलेन की अध्यक्ष डॉ. गीता जैन ने बच्चों को प्रेरक कहानियों से अवगत कराया।
बच्चों को बताया गया की प्रातः उठकर सबसे पहले भगवान को प्रणाम करें। इसके बाद दादा-दादी एवं माता-पिता को प्रणाम करें। अगर सुबह आपकी नींद नहीं टूटती है तो रात में तकिये को बोलकर सोएं की सुबह मुझे उठा देना। सभी बच्चों को कहा कि अपने साथ रुमाल रखें और उसमें सेनेटाइजर लगाकर लाएं। सतीश बगरिया के सौजन्य से सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बड़ी जलेबी खिलाई गयी। मौके पर बिहार अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने कहा कि इतनी अधिक गर्मी के बाद भी सभी बच्चे इस समर कैम्प का आनंद उठा रहे हैं। बच्चों को बिस्कुट, कुरकुरे दिया गया। कैम्प में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को भी चाय एवं बिस्कुट दिया गया। समर कैम्प के संचालन में अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल , निर्मल अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, आरएस जीत सिंह, एमपी जैन, रिजर्व बैंक के अभिषेक वर्मा, नैंसी जैन, विकास जैन, पिंकी गुप्ता, जया अग्रवाल, रानी सिन्हा, डॉ. गीता जैन, ज्योति बंसल एवं कला जागरण के रोहित कुमार विशेष योगदान दे रहे हैं। समर कैम्प 4 जून तक चलेगा।