शक्तिधाम में फागुन नवमी पर भजन संध्या से भरा भक्ति रस का आनंद

पटना। फागुन नवमी के पावन अवसर पर श्री दादीजी मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का दिव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। शक्तिधाम महिला मंडल की ओर से आयोजित इस संगीतमय संध्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनंद लिया।

समिति के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक नवमी को श्री दादीजी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर मां दादीजी की स्तुति करते हैं। इस बार फागुन नवमी पर आयोजन विशेष रूप से आकर्षक रहा, जिसमें सैकड़ों महिलाएँ लाल-पीले परिधानों में सज-धज कर पहुँचीं और सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन किया।

भक्ति संध्या में गूंजे भक्तिमय भजन
इस अवसर पर महिला मंडल की सदस्याओं ने हृदय को छू लेने वाले भजनों की प्रस्तुति दी। भक्तगण भजन-कीर्तन में डूबकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर रहे थे। संध्या के प्रमुख भजन थे-

धोये-धोये आंगना में, आवो म्हारी दादीजी।
बालकिया बुलावे बेगा, आओ म्हारी दादीजी।।

दादीजी के श्री चरण पर सर धर, हृदय से करो पुकार,
जो तेरा विश्वास है सांचा, भर देंगी भण्डार।

थे ही म्हारी कुलदेवी, थारो आधार है,
मैया आकर सम्भालो, थारो परिवार है।”

मेंहदी रची थारै हाथां में, घुल रहयो काजल आंख्यां में,
चुनड़ी को रंग सुरंग, मां राणी सती – मां राणी सती।

भजन संध्या के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस में सराबोर हो गया। उपस्थित श्रद्धालु भजन सुनकर भावविभोर हो उठे और मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में लीन हो गए।

सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण
भजन-कीर्तन के उपरांत मंदिर में सामूहिक आरती का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और माता के जयकारे लगाए।

समर्पित सदस्यों का योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शक्तिधाम महिला मंडल की प्रमुख सदस्य शकुंतला अग्रवाल, चंदा पोद्दार, रेणु अग्रवाल, अनुसूईया खेतान, रेखा मोदी, सरोज बंका, सरिता बंका, प्रेमलता गोयल, इंदिरा खंडेलवाल आदि का विशेष योगदान रहा। वहीं, आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में अमर अग्रवाल, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, सूर्य नारायण, पवन भगत सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

भक्ति और समर्पण का संगम
फागुन नवमी पर आयोजित इस भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। संगीत और भक्ति का यह संगम भक्तों के मन में भक्ति भावना को और प्रगाढ़ कर गया। शक्तिधाम महिला मंडल के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और आगामी आयोजनों में पुनः शामिल होने की इच्छा व्यक्त की।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?