…. तो इसलिए लालू को अपनी किडनी देने के लिए तैयार हुईं उनकी लाडली बेटी रोहिणी

पटना। लालू की लाडली रोहिणी आचार्य यूं ही नहीं उन्हें किडनी देने के लिए तैयार हुईं। लालू परिवार का हर सदस्य चाहता था कि उसकी किडनी लालू प्रसाद को दी जाए, लेकिन डॉक्टर और विभिन्न जांच के बाद यह तय हुआ कि रोहिणी की ही किडनी लालू प्रसाद के लिए मुफीद रहेगी। यह खुलासा लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि परिवार के सभी सदस्य पिता लालू प्रसाद को किडनी देने को तैयार थे। यही नहीं सारे लोग चाहते थे कि पिताजी को वे ही किडनी दें। लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि परिवार का ही कोई व्यक्ति किडनी दे और जिसका सबसे बेहतर मैच होगा, उनकी ही किडनी ली जाएगी। जांच में रोहिणी दीदी की रिपोर्ट सबसे बेहतर आई। इसलिए यह तय किया गया कि उनकी ही किडनी पिताजी को दी जाए। तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली से पटना लौट। पत्रकारों से बातची में उन्होंने यह जानकारी दी।

रोहिणी ने पिता को किडनी देने को लेकर पिछले दिनों कई भावुक ट्वीट किया था। लिखा था कि मां-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं। आप सबका विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गई हूं। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं।

ट्वीट में आगे रोहिणी ने लिखा कि जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा। धरती पर भगवान मां पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है। मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए कि सब बेहतर तरीके से हो जाए और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें। शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सबका आभार।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?