प्रभु आहार सेवा समिति द्वाराजरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी एवं नास्ते का सामान दिया

प्रभु आहार सेवा समिति एवं आधार फाउंडेशन के द्वारा आज 50 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी एवं नास्ते का सामान दिया दिया गया। ये सभी बच्चे कुम्हरार स्थित मध्य विद्यालय के रेनबो होम में रहने वाले हैं। कॉपी एवं पेन पाकर बच्चे काफी खुश हुए। मौके पर प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि इन बच्चों की अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा किया जाएगा।

आज की यह सेवा राकेश कुमार एवं पल्लवी नारायण ने अपनी शादी के 26वें वर्षगांठ के अवसर किया। मौके पर आधार की डॉ गीता जैन ने बच्चों से कहा कि वे जब सुबह उठते हैं तो घर मे अपने दादा, दादी, माता, पिता को गुड मॉर्निंग नही बोलकर उन्हें प्रणाम करें इससे उनको आशीर्वाद मिलेगा। आज के वितरण में राकेश कुमार, गीता जैन,
पल्लवी नारायण, मुकेश जैन , मुनेश्वर जैन , राकेश शर्मा ,पल्लवी नारायण , विद्यादेव प्रसाद , अदिति राज एवं परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे ।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?