सोने की कटोरी और चम्मच का शौकीन था रिश्वत लेते धरा गया सीतामढ़ी का ड्रग इंस्पेक्टर, जानें क्या-क्या मिला उसके पास से

पटना। बिहार में रिश्वतखोर अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। पकड़े गए अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति का भी खुलासा हो रहा है। गुरुवार को भी एक रिश्वतखोर अधिकारी पकड़ा गया। उसके पास से कई संपत्तियों के अलावा सोने की कटोरी और चम्मच भी मिले हैं।

निगरानी की टीम ने सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उनके पटना स्थित घर पर भीज छापेमारी की गई। यहां से 90 हजार नकदी, 250 ग्राम सोने के गहने और एक किलो चांदी बरामद हुई। कई जगह जमीन के कागजात भी मिले हैं। सोने की कटोरी और चम्मच के बारे में कहा जा रहा है कि ये चांदी के हैं, उन पर सोने की परत चढ़ाई गई है।

ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने 2 लाख 75 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी सूचना पर निगरानी की टीम ने धावा बोलकर 2 लाख रुपए के साथ ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि एक मेडिकल कंपनी के भौतिक सत्यापन के लिए विनोद कुमार सिंह से 75 हजार और मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति से 2 लाख की मांग की थी। निगरानी की टीम नवीन कुमार को गिरफ्तार कर पटना ले आई।

पिछले महीने गिरफ्तार हुआ था घुसखोर इंजीनियर
पिछले महीने ही एक घुसखोर इंजीनियर को निगरानी दो लाख रुपये रिश्वत लेते पटना में गिरफ्तार किया था। कहा जाता है कि विद्युत विभाग में कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार जब तक रिश्वत नहीं लेता था, उसका काम में मन नहीं लगता था। कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा है कि राकेश कुमार बिना रिश्वत के एक भी काम नहीं करता था। वह कहता था कि जब तक उसकी जेब में रिश्वत के पैसे आ नहीं जाते हैं, वह एक घूंट पानी तक पीना पसंद नहीं करता।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?