श्याम फागुन महोत्सव के तीसरे दिन रात्रि जागरण एवं सवामनी प्रसाद भंडारा

“तुं श्याम श्याम मुख बोल – ये वक्त बड़ा अनमोल”

श्याम फागुन महोत्सव के तीसरे दिन रात्रि जागरण हुआ था। मौके पर शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि आज श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया था। श्री श्याम बाबा की मनोहारी छटा भक्तों आनंदित कर रही थी। श्याम बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गयी. यह रात्रि जागरण श्याम मंडल पटना के सौजन्य से किया गया। भक्तों ने पूरी रात्रि श्याम बाबा का गुणगान भजनों के द्वारा किया . भक्तगण गा रहे थे

  1. तू झूली भर दे भक्तों की रंग गुलाल से
    होली खेलेंगे आज गिरिधर गोपाल से
  2. भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो
    दर्शन को नैण बावरे दर्शन दिया करो
  3. म्हारा खाटू वाला नाथ – जोड़ा थारे आगे हाथ
    पूरी रात भक्तजन श्याम बाबा का गुणगान करते रहे तथा सुबह पांच बजे जागरण समाप्त हुआ ।
    श्याम फागुन महोत्सव के चौथे दिन श्री श्याम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी। । हवन किया गया एवं श्याम बाबा को भेंट चढ़ाई गयी । श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया ।
    दोपहर में श्री श्याम के चरणो में सवामनी प्रसाद समर्पित कर भक्तगण अपने को धन्य मान रहे थे। आज खीर ,पूरी एवं चूरमा विशेष भोग लगाया गया। मंदिर में आने वाले सभी भक्तजनो ने प्रसाद ग्रहण किया। अमर अग्रवाल ने बताया की आज श्री श्याम फागुन महोत्सव पूजा , श्रृंगार एवं भंडारा के साथ संपन्न हुआ। अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह शक्तिधाम में सोमवार 25 मार्च को संध्या 5 बजे से मनाया जाएगा।
    मौके पर शकुंतला अग्रवाल, इंदिरा खंडेलवाल, शंकर शर्मा , मीठू लाठ, मनोज केडिया, अनिल गुप्ता, जे पी तोदी, विवेक शर्मा, सांवर ड्रोलिया, रमेश अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, पवन भगत, मनीष मित्तल, मोहन सराफ, संतोष खीरवाल, सुशील मित्तल आदि सहित अन्य उपस्थित थे।
undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?