श्री श्याम मंडल ट्रस्ट, पटना एवं चाँदनी चौक एसोशियेशन पटना के संयुक्त तत्वावधान में द्वादशी के अवसर पर फ्रेजर रोड में भण्डारे का आयोजन किया गया । इस भंडारे में लगभग 1800 राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद में पूरी, सब्जी, बुंदिया एवं जल की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई थी। मौके पर अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि अब से इस भण्डारे का आयोजन प्रत्येक माह की द्वादशी को किया जायेगा। गुप्ता ने बताया कि सनातन धर्म में शुभ और मांगलिक कार्य या फिर किसी पर्व के अवसर पर भंडारा किया जाता है। भंडारा को एक तरह का दान माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मांगलिक कार्य के बाद भंडारा करने से किए गए कार्य में सफलता प्राप्त होती है। एम पी जैन ने बताया कि इस भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रमेश गुप्ता, सचिव दिलीप कुमार अग्रवाल, सह-सचिव नरेन्द्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश सिकारिया, ललन लाठ, संजय लाठ, परमानंद अग्रवाल, विजय लाठ, राज कुमार अग्रवाल, ओम लाठ एवं अन्य सदस्य लगे हुए थे।
श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के भंडारे में करीब अठारह सौ ने ग्रहण किया प्रसाद
- undekhilive
- June 19, 2024
- 8:42 pm