श्री सारदा संघ, ट्रस्ट की ओर से ३ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

श्री सारदा संघ, चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से, भक्त सम्मेलन २०२३ के उपलक्ष में ३ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोलकाता के सारदा संग शाखा से आई पूजनीय माता जी ने घंटो तक भक्तो के बीच श्री रामकृष्ण परमहंस, मां सारदा तथा श्री विवेकानंद जी की कहानियां सुनाई। जीवन शैली के चलन में सुधार से लेकर मानवता के विषय में तरह तरह की बातें तथा क्रोध और अहंकार को त्यागने के बारे में गंभीर चर्चा हुई।
रामकृष्ण मिशन, पटना के सेक्रेटरी बड़े महाराज का भी शुभागमन हुआ तथा उन्होंने भी घंटों अपनी सुमधुर बातों तथा ज्ञान के माध्यम से भक्तों को भावविभोर कर दिया।
सारदा संघ, पटना की सचिव श्रीमती पापिया बोस ने बताया की ये भक्त सम्मेलन हमारे समाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन जहां सारे भक्त एकत्रित होकर भजन कीर्तन और ज्ञान की बातों में अपना भरपूर समय देते हैं।
सचिव पापिया बोस, सुभलख्मी लाहिरी, नुपुर मुखर्जी, शीला मुखर्जी सहित सारदा संघ के लगभग ३० महिलाओं ने एक साथ समूह गान की प्रस्तुति दी तथा तबले पर संगत श्री शायक देव मुखर्जी ने किया।
शायक देव मुखर्जी ने अपने भजन और श्यामा संगीत के प्रस्तुति से भक्तों से तालियां बंटोरी। वही पापिया बोस ने अपने भजन प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया साथ ही शीला मुखर्जी की रविन्द्र संगीत प्रस्तुति सुनकर भक्त जनों ने बहुत तालियां बजाईं।

पटना के वरीय कलाकार शिबासीश मुखर्जी तथा मिताली मुखर्जी सहित पटना के और भी जाने माने हस्ती इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?