श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ श्री पंच परमेष्ठी विधान

श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कदमकुआं में श्री पंच परमेष्ठी विधान का आयोजन सुनील जैन छाबड़ा के द्वारा कराया गया। विधान में सैकड़ों की संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रारम्भ में श्री जी के अभिषेक व शान्तिधारा के पश्चात विधान प्रारम्भ किया गया। इस विधान में महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं पुण्य लाभ प्राप्त किया। मौके पर सुनील छाबड़ा जैन ने बताया कि पंच परमेष्ठी का संसारी प्राणियों के लिए बहुत महत्व है। अनादि काल से संसार में भटकते जीव को कहीं शरण नहीं है, कोई भी देव, दानव, राजा, महाराजा इस जीव की रक्षा करने में समर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इस दुखी जीव को कहीं शरण मिल सकती है तो वह पंच परमेष्ठी की है, जिनकी शरण में जाने से सभी प्रकार के कष्टों से सदा सदा के लिए मुक्ति मिल जाती है। अत: दुखों से छुटकारा पाने के लिए पंच परमेष्ठी की शरण में रहना चाहिए। एम पी जैन ने बताया कि विधान में छाबड़ा परिवार के अशोक जैन, बिनोद जैन, सुनील जैन, वीणा जैन, शालू जैन, सम्यक जैन, ज्योति जैन सहित करीब सौ लोगों ने भाग लिया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?