शक्तिधाम की सदस्य निदेशिका का हुआ विमोचन…एक-दूसरे के बारे में जानने में मदद करेगी यह पुस्तिका

पटना। बैंक रोड स्थित दादीजी मंदिर के विस्तारित अमर-प्रेम भवन में मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को सदस्यों एवं सहयोगियों की बैठक हुई। इसमें शक्तिधाम की ओर से प्रकाशित सदस्य निदेशिका का विमोचन किया गया।

शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि इस सदस्य निदेशिका में अग्रसेन सेवा न्यास, शक्तिधाम सेवा न्यास, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री दादीजी सेवा समिति के सभी सदस्यों के नाम समेत पूर्ण विवरण दिए गए हैं। इससे सभी संस्थाओं के सदस्यों को एक-दूसरे के बारे में जानने में काफी मदद मिलेगी।

अग्रवाल ने बताया कि विस्तारित भवन अमर-प्रेम भवन अब पूरी तरह तैयार हो गया है और इसे धार्मिक, सामाजिक, मांगलिक कार्यों के लिए आवंटित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकार के जीएसटी विभाग के पदाधिकारी इस भवन के निरीक्षण के लिए आये थे और उनके निर्देशानुसार इस भवन का जीएसटी निबंधन कराने के बाद ही इसकी बुकिंग की जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि यह भवन बाजार में उपलब्ध महंगे होटलों की अपेक्षा काफी कम दरों पर लोगों को कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत होगी। लोगों की सेवा की भावना से ही इसका निर्माण किया गया है।

अग्रवाल ने यह भी बताया कि शक्तिधाम की ओर से प्रतिमाह एक निःशुल्क वृहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पिछले 10 से अधिक वर्षों से किया जा रहा है। इस शिविर में पटना के कई नामी डॉक्टर अपनी सेवा देते हैं। इस शिविर के माध्यम से गरीबों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाता है। इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने संक्रांति पर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अमर अग्रवाल, पीके अग्रवाल, ओम प्रकाश पोद्दार, नथमल जालान, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल समेत सैकड़ों सदस्य  उपस्थित  रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?