शक्तिधाम में हनुमान जयंती पर भोग लगेगा सवा मन लड्डू का प्रसाद

शक्तिधाम मंदिर में मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का  आयोजन पूरे धूम धाम एवं श्रद्धा के साथ से मनाया जायेगा. यह जानकारी शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने आज तैयरी बैठक के बाद दिया। अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार 23 अप्रैल को शक्तिधाम स्थित हनुमान मंदिर में प्रातः पौने दस बजे विशेष पूजन, श्रिंगार, आरती एवं सवा मन लड्डू का भोग अर्पण किया जाएगा। साथ हीं संध्या में साढ़े चार बजे से हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन शक्तिधाम महिला मंडल की सैकड़ों महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से बड़े हीं भक्ति भाव के साथ किया जायेगा। अग्रवाल ने कहा कि पाठ समाप्ति पर सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया।

अग्रवाल ने बताया की हनुमान जयंती  चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था । इस  दिन श्री हनुमान जी की भक्ति पूर्वक आराधना करनी चाहिए। माना जाता है कि इसी दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था । इस  दिन श्री हनुमान जी की भक्ति पूर्वक आराधना करनी चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि माना जाता है कि महाभारत युद्घ के समय अर्जुन के रथ का ध्वज थाम कर महावीर हनुमान बैठे थे। इसी कारण तीखे वाणों से भी अर्जुन का रथ पीछे नहीं होता था और संपूर्ण युद्घ के दौरान अर्जुन के रथ का ध्वज लहराता रहा। बैठक में अमर अग्रवाल, रमेश मोदी, सूर्य नारायण, शंकर शर्मा, एम पी जैन सहित अन्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?