शक्तिधाम में आज अन्नकूट पर भगवान् को छप्पन भोग लगाया गया एवं दीपावली मिलन मनाई गयी। मौके पर शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया की दीपावली के अगले दिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली मिलान एवं अन्नकूट भोज का आयोजन शक्तिधाम में किया गया। अन्नकूट के अवसर पर भगवान् का विशेष शृंगार बाहर से आये कलाकारों द्वारा देशी एवं विदेशी फूलों से किया गया, पूरे मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों से सजाया गया ।
मंदिर परिसर में अन्नकूट के अवसर पर संध्या के पहले से ही हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचने लगे। भक्तजनो द्वारा सामूहिक रूप से भजन कीर्तन का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। भक्तगण सामूहिक रूप से गया रहे थे –
” हे गिरधर गोपाल लाल तू , आ जा मेरे आंगना ,
माखन मिशरी तुझे खिलाऊँ, और झुलाऊं पालना “
“आओ आओ सांवरिया बेगा आओ भोग लगावे है
छप्पन भोग तैयार जी थारां सावरियां करे मनुहार जी “
आदि भजनो से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था।
भक्तगण शक्तिधाम में अवस्थित खाटू श्याम , हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे तथा एक दूसरे को दीपावली की बधाई दे रहे थे।
मौके पर शक्तिधाम के सचिव रमेश मोदी ने बताया की आज करीब एक हजार भक्तजनो को भंडारा प्रसाद कराया गया।
अमर अग्रवाल ने बताया की शक्तिधाम में मंगलवार 21 नवंबर को दादीजी जन्मोत्सव एवं गुरूवार 23 नवम्बर को श्यामबाबा की श्रृंगार , जन्मोत्सव , रात्रि जागरण एवं अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा।
एम पी जैन ने बताया की कार्यक्रम को सफल बाने में अमर अग्रवाल, पी के अग्रवाल, ओम पोद्दार, शम्भू अग्रवाल, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, संतोष खीरवाल, पवन भगत, सूर्य नारायण आदि लगे हुए थे।