अकेली युवती देख पीछे पड़े लफंगे, अपने साथ ले जाने के लिए आपस में भिड़े

पटना । राजधानी पटना में बुधवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया। अकेली लड़की को देख उसे साथ ले जाने के लिए सोहदों के दो गुट भिड़ गए। उनमें जमकर मारपीट हुई। घटना पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी चौक के समीप मंगलवार की रात की है। लफंगों को आपस में मारपीट करते देख 20 वर्षीय युवती वहां से खिसक गई। भागते हुए एक रेस्टोरेंट में पहुंची और रेस्टोरेंट संचालक को सारी बातें बताई। सोहदे भी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। इस पर रेस्टोरेंट संचालक ने पत्रकार नगर थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख लफंगे भाग खड़े हुए।

पुलिस युवती को थाने ले गई। वह शादीशुदा है। लखीसराय की रहने वाली बताई जा रही है। वह अकेली पटना कैसे और किसके साथ पहुंची थी, पुलिस इसका पता लगा रही है। उधर, युवती के परिजनों को सूचना दी गई, लेकिन वह अपने परिजनों के साथ नहीं जाना चाहती थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक उसे पाटलिपुत्र स्थित अल्पवास गृह में भेज दिया गया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?