समाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बच्चों को मिठाई नमकीन एवं झंडे दिए

समाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं पैरों से पूरी दिव्यांग व्हीलचेयर पर आई उनकी पत्नी निर्मला देवी ने कंकड़बाग स्थित स्कूली बच्चों के साथ स्कूल छुट्टी पर समय बिताया। अपने वैवाहिक जीवन के स्वर्णिम वर्ष के अवसर पर पूरे स्कूल के सभी बच्चों को मिठाई एवं नमकीन खिलाया। मिठाई एवं नमकीन पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। निर्मला देवी के साथ डॉ गीता जैन ने मिलकर सभी बच्चों के साथ हम होंगें कामयाब गाना गाया। स्वतंत्रता दिवस के दिन लगाने के लिए सभी बच्चों को तिरंगा भारतीय झंडा दिया। मौके पर डॉ जैन ने सभी बच्चों को बताया की स्वतंत्रता दिवस तक सभी बच्चे अपने अपने घरों पर झंडे अवश्य लगाए। गोपाल कृष्ण ने सभी बच्चों से कहा कि सभी अपनी माँ के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं। गर्मी में बच्चों को तकलीफ नही हो इसके लिए गोपाल कृष्ण ने विद्यालय के लिए तीन पंखे भी दो दिनों में देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षिकाएं ने दंपती का आभार प्रकट किया एवं शुभकामनाएं दीं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?