पटना। रीयल स्टेट कंपनी साकार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के दर्जनभर ठिकानों पर गुरुवार को आयकर का छापा पड़ा। टैक्स चोरी समेत अन्य आरोपों में कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदीप कुमार और निदेशकों के यहां तलाशी ली जा रही है। बताया जाता है साकार के निदेशक (वित्त) जितेन्द्र नाथ गुप्ता बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के रिश्तेदार हैं। हालांकि मंत्री ने कहा है कि साकार ग्रुप से उनका कोई संबंध नहीं है।
उधर, साकार कंस्ट्रक्शन में निवेश के आरोप में हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के यहां भी छापेमारी हुई है। विनस कंस्ट्रक्शन के भी दो से अधिक ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने तलाशी।
सुबह-सुबह आ धमके आयकर अधिकारी
आयकर विभाग की कई टीमों ने साकार कंपनी से जुड़े दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। वीरचंद पटेल पथ स्थित सोन भवन के कार्यालय, बोरिंग रोड स्थित जितेन्द्र नाथ गुप्ता के आवास और प्रबंध निदेशक समेत अन्य निदेशकों के घर पर सुबह ही आयकर के अधिकारी आ धमके। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान टैक्स चोरी से जुड़े कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। फ्लैट बेचने के दौरान बड़ी राशि नकद के रूप में लेनदेन हुई है। आरोप है कि काला धन को कंस्ट्रक्शन की आड़ में खपाया जा रहा है।
साकार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना में बड़ी रीयल स्टेट कंपनी है। पटना में यह ग्रुप बड़े टाउनशिप पर काम कर रहा है। सुदीप कुमार कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। वहीं, जितेन्द्र नाथ गुप्ता, रवि तलवार, उषा अग्रवाल, स्मिता चौधरी, रवि भूषण और विष्णु कुमार चौधरी इसमें निदेशक। बोरिंग रोड स्थित जिस मकान में जितेन्द्र नाथ गुप्ता रहते हैं, वह मंत्री समीर कुमार महासेठ का है।
विनस कंस्ट्रक्शन के संजय कुमार सिंह के जेडी विमेंस कॉलेज के बगल में स्थित दफ्तर और आवास के अलावा अन्य कुछ ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। बताया जाता है कि यह कार्रवाई आयकर विभाग ने टैक्स चोरी को लेकर की है। संजय कुमार सिंह को एक नेता का करीबी बताया जाता है है। हालांकि आधिकारिक तौर पर छापों को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
