रोटरी पाटलिपुत्र ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु बच्चियों का कराया टीकाकरण

रोटरी पाटलिपुत्र ने 30 अगस्त , बुधवार को राजा बाजार स्तिथ अस्पताल में 9 वर्ष से 14 वर्ष के बीच की एक दर्जन से अधिक निर्धन लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए “सेरावैक” वैक्सीन मुफ्त में दिया. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होनेवाला सबसे आम कैंसर है।यह गर्भाशय का कैंसर है। भारत मे हर वर्ष 12000 महिलाओं को यह होता है। इस टीकाकरण से 93 प्रतिशत सर्वाइकल कैंसर को रोक जा सकता है। यह टीका बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की रोकथाम के लिए दिया जाता है।

भारत और चीन में संयुक्त रूप से इस कैंसर के पाए जाने वाले एक तिहाई मामले हैं। बाजार में यह टीका काफी कीमती होने के कारण और जागरूकता में कमी के कारण महिलाएं इस टीके को लेने से कतराती हैं। रोटरी पाटलिपुत्र ने न केवल सर्वाइकल कैंसर का यह टीका दिया बल्कि महिलाओं में इसकी जागरूकता बढ़ाने पर काम करता आ रहा है। एम पी जैन ने बताया कि मौके पर क्लब अध्यक्ष समीर झुनझुनवाला, सेक्रेटरी स्वाती मोदी, नीति झुनझुनवाला, साक्षी मनकानी ,पुष्पा जैन, अंजू मित्तल, नवीन प्रकाश सिन्हा सहित अनेक सदस्यगण मौजूद थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?