पटना। रोटरी पाटलिपुत्र की ओर से होली मिलन समारोह रंग, उमंग और सौहार्द से भरपूर रहा। इस भव्य आयोजन की गरिमा को जिला गवर्नर रोटेरियन बिपिन चाचन एवं फर्स्ट लेडी रोटेरियन शिल्पी चाचन की उपस्थिति ने और भी बढ़ा दिया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन स्वाति मोदी और सचिव रोटेरियन ऋषि जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम की शानदार व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के संयोजन का जिम्मा अंजू अग्रवाल, रजनीगंधा अखौरी और मंकानी ने संभाला। स्थल को होली के रंगों से सजा दिया गया था, जहां रंग-बिरंगे गुब्बारों ने आकर्षण बढ़ाया और एक शानदार सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया।
कार्यक्रम में मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें रंगीन लूडो स्टेप्स और विशेष पासे वाले खेल ने सभी का ध्यान खींचा। इसके अलावा, गुब्बारा दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें चार लोगों की टीम को बैठकर गुब्बारे फोड़ने और दौड़ पूरी करने की चुनौती दी गई। सबसे तेज टीम को विजेता घोषित किया गया।
रजनीगंधा अखौरी ने ‘गब्बर’ के रूप में प्रस्तुति देकर सभी को खूब हंसाया। इसके अलावा, रोचक पहेलियों का दौर भी चला, जिनके सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार मिले।
हाउजी, नृत्य और सम्मान समारोह बना खास आकर्षण
होली थीम पर आधारित हाउजी गेम भी खेला गया, जिसका संचालन रोटेरियन अखौरी बिश्वप्रिय और रोटेरियन श्याम अग्रवाल ने किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में संगीत और नृत्य की धूम रही, जहां सभी ने खुलकर आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान 3150 डिग्री की सनशाइन राशि एकत्र की गई, जिसे सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाएगा। जिला गवर्नर बिपिन चाचन ने मेजर डोनर के रूप में योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया और रोटरी संगठन के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की।
एकता की मिसाल
इस होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में रोटेरियन शामिल हुए और रोटरी की सेवा भावना को दोहराते हुए आपसी भाईचारे और एकता का सुंदर प्रदर्शन किया। रंगों के इस पर्व ने सभी के बीच प्रेम, मित्रता और उल्लास का नया रंग भर दिया।
