रोटरी पाटलिपुत्र ने पुरुष पुनर्वास केंद्र को दिए सिलाई मशीन एवं ऊनी टोपी

रोटरी पाटलिपुत्र ने शिवपुरी स्थित पुरुष पुनर्वास केंद्र को दिए सिलाई मशीन एवं ऊनी टोपी। शिवपुरी स्थित पुरुष पुनर्वास केंद्र में पचास भिक्षुक रहते हैं। अभी ठंड में उनलोगों को तकलीफ होती है। सभी पुरुष भिक्षुकों को रोटरी पाटलिपुत्र ने एक – एक ऊनी टोपी दी। क्लब की सचिव स्वाति मोदी ने कहा कि टोपी पाकर सभी काफी प्रसन्न हुए। मोदी ने बताया कि इस गृह में सिलाई का कार्य भी किया जाता है। लेकिन यहां केवल सिलाई मशीन की कमी थी। काम अधिक होने के कारण एक और सिलाई मशीन की आवश्यकता थी। रोटरी पाटलिपुत्र की ओर से उन्हें एक सिलाई मशीन भी दी गई। मौके पर बिहार अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने कहा कि यहाँ के लोग काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं। अगर यहाँ किसी भी अन्य चीजों की आवश्यकता होगी तो सम्मेलन उसे देगा।

आज के वितरण में सचिव मोदी का साथ डॉ गीता जैन के अलावे अंजू मित्तल, नीति झुनझुनवाला, सरिता भरतिया, बबिता बिदासरिया एवं अन्य सदस्यों ने दिया। मौके पर गृह की काउंसिलर अनुपमा ने सभी का धन्यवाद किया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?