रोटरी पाटलिपुत्र ने दो बच्चे के दिल का आपरेशन करवाया

रोटरी पाटलिपुत्र ने मेदांता अस्पताल के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के दो बच्चो के दिल में जन्मजात छेद का निःशुल्क ऑपरेशन कराया। दिल मे छेद के कारण दोनों बच्चों को काफी अधिक समस्याएं हो रही थी। सर्जरी करने वालेअस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी का ईलाज सिर्फ सर्जरी द्वारा हीं हो सकता है। इस प्रकार की सर्जरी में काफी अधिक खर्च होता है। मौके पर अध्यक्ष समीर झुनझुनवाला ने बताया कि दोनों बच्चे गरीब परिवार से थे जो सर्जरी का खर्च नही उठा सकते थे।मौके पर सचिव स्वाति मोदी ने बताया कि क्लब अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है और इसलिए क्लब का इस वर्ष इस तरह के पचास बच्चों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। रोटरी पाटलिपुत्र ने मेदांता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर रोटरी पाटलिपुत्र के नवीन गुप्ता, संदीप सर्राफ, अशोक अग्रवाल, रविशंकर सिंह, रुचिका अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?