

रोटरी पाटलिपुत्र ने 20 सितम्बर बुधवार को दूसरी बार, राजा बाजार स्थित सरकारी अस्पताल में 9 वर्ष से 14 वर्ष के बीच की 6 निर्धन लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए “सेरावैक” वैक्सीन दिलवाया . यह टीका बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की रोकथाम के लिए दिया जाता है । भारत और चीन में संयुक्त रूप से इस कैंसर के पाए जाने वाले एक तिहाई मामले हैं। बाजार में यह टीका काफी कीमती होने के कारण और जागरूकता में कमी के कारण महिलाएं इस टीके को लेने से कतराती हैं। रोटरी पाटलिपुत्र ने न केवल सर्वाइकल कैंसर का यह टीका दिया बल्कि महिलाओं में इसकी जागरूकता बढ़ाने पर काम करता आ रहा है।
एम पी जैन ने बताया कि मौके पर क्लब अध्यक्ष समीर झुनझुनवाला, नीति झुनझुनवाला, अंजू मित्तल, बबीता बिदासरिया, कंचन शर्मा, अनजीता सिन्हा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

