रोटरी पाटलीपुत्र ने विद्यार्थियों में बांटे 900 कॉपियां

रोटरी पाटलीपुत्र द्वारा ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल के 300 विद्यार्थीयो के बीच करीब 900 कॉपियों का वितरण किया गया। कॉपी पाकर विद्यार्थी काफी अधिक प्रसन्न हुए। साथ हीं 2 अक्तूबर को गांधी जयंती को ध्यान में रखते हुए बच्चो के बीच एक दो ग्रुप में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया। ग्रुप एक में पहली से छठी तक के छात्र एवं ग्रुप दो में सातवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र थे। सभी बच्चो ने इसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।और एक से बढ़कर एक चित्र बनाये।प्रथम केटेगरी में प्रथम पुरस्कार-सोनाक्षी श्रेया द्वितीय पुरस्कार-मधु कुमारी, तृतीय पुरस्कार-उन्नति को मिला।
द्वितीय केटेगरी में प्रथम पवन कुमार, द्वितीय राहुल कुमार एवं तृतीय रुचि कुमारी ने प्राप्त किया। तथा प्रिय सिंह,दीपू कुमारी एवं नंदिनी को कॉन्सोलेशन प्राइज दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेसिडेंट समीर झुनझुनवाला, रोटेरियन नीति ,उषा अग्रवाल , अनीता कृष्णा,सचिव स्वाति मोदी,श्रीमती शिल्पी शाह सहित स्कूल के सभी शिक्षक एवं छात्रगण लगे हुए थे। मौके पर कल्ब की सचिव स्वाति मोदी ने डाभी को जूस पिलाया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?